Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सालानपुर थाना तथा रूपनारायणपुर फांड़ी द्वारा आयोजित नाॅक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट कमिश्नर कपहिन्दुस्तान केबल्स फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार कोआयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर तथा फुटबॉल में किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

टूर्नामेंट में कुल पाँच टीमों ने भाग लिया था, जिसमें बृंदावनी मून स्टार क्लब, माँ मुक्ताचण्डी आनन्द मेला समिति, रूपनारायणपुर जय माँ तारा क्लब, मालबोहाल जूनियर संघ, तथा रूपनारायणपुर पुलिस टीम ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच सामडीह माँ मुक्ताइचण्डी आनंदमेला फुटबॉल टीम एवं मालबोहाल जूनियर फुटबॉल टीम के बीच खेला गया, दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक खेल में ट्राइबेकर के दौरान मालबोहाल की टीम ने माँ मुक्ताइचण्डी आनंद मेला समिति को तीन एक गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
फुटबॉल मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण के दौरान रूपनारायणपुर फांड़ी इंचार्ज सिकन्दर आलम ने इस फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ीयो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर सुबह से ही सभी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे।फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह देखकर काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हमारे ओर से फुटबॉल खेलने के लिए जिस किसी तरह की मदद की आवश्यकता होगी उसे यथासंभव सहयोग करते हुए पूरा किया जाएगा। इसके लिए रूपनारायणपुर फांड़ी की ओर से हर सम्भव मदद प्रदान किया जाएगा।मौके पर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने कहा कि टूर्नामेंट का अयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया, आयोजन से खिलाड़ियों को उत्साह जनक रहा। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल कौशल की सराहना की.
कार्यक्रम में सालानपुर थाना एसआई राजीव भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, जॉइंट बीडीओ देबज्योति बराल, वरिष्ठ पत्रकार अभय मंडल, तपन महता, गौरंगो तिवारी, समेत अन्य उपस्थित थे।
Last updated: अगस्त 30th, 2019 by Guljar Khan