Site icon Monday Morning News Network

एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप में 90 मरीजों का इलाज किया गया

मधुपुर…. निदेशक प्रमुख डॉ० राजेंद्र पासवान के निर्देश पर पंचायत वार स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड के सुग्गा पहाड़ी पंचायत भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक डॉक्टर सुनील मरांडी एवं डॉ० इकबाल खान के द्वारा कुल 90 रोगियों का इलाज किया गया एवं मुफ्त में दवा व चिकित्सीय सलाह दी गई। इस दौरान बुखार से पीड़ित मरीज का मलेरिया जाँच हेतु अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।

चिकित्सक ने कहा कि गर्मी के वजह से लू लगने की संभावना बनी रहती है इसलिए पानी का सेवन अधिक से अधिक करें एवं धूप से बचें। जाँच के दौरान एक कुष्ठ रोगी की भी पहचान की गई जिसे अनुमंडल अस्पताल भेज कर दवा दिलाया गया। इस दौरान सर्दी, खांसी ,उल्टी, डिसेंट्री सहित गर्भवती महिलाओं का भी इलाज किया गया। मौके पर मुखिया कलीमुद्दीन शेख,ए एनएम शांति कुमारी, सहिया साथी आरती देवी, सुशील टूडू ,अशोक गुप्ता, आंगनवाड़ी सेविका सीना बास्की, वार्ड सदस्य मालती देवी ,सहिया शाहनाज बीवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

Last updated: मई 22nd, 2019 by Ram Jha