Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उद्योग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना के तहत आसनसोल नार्थ पुलिस स्टेशन और कन्यापुर फांड़ी क्षेत्र में एकदिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया । उद्धघाटन समारोह में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एडीसी सेंट्रल सयोक दास , बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी , कन्यापुर प्रभारी देबेंदु मुखर्जी सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया और इस टूर्नामेंट से छह टीम बाहर होने के बाद दो टीमें फाइनल में पहुँची । फाइनल मुकाबला अमरा सोबाई और जुबली एक्स-वाई क्लब के बीच हुआ ।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के शुरूआत में ही खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए उपस्थित थे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रसाद सिंह , एडीसी सयोक दास , आसनसोल सीआई देव ज्योती साहा , साउथ थाना प्रभारी सुदिप्तो परमानिक , वार्ड पार्षद सबोनी मंडल उपस्थित हुए और सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दिये ।

“आमरा सोबाई” विजेता और “जुब्बली एक्स-वाई” उपविजेता

फाइनल मुकाबले के समाप्त होने के बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल विजेता हुए “आमरा सोबाई” टीम ।
बेस्ट स्कोरेर का पुरस्कार अमार सोबाई के सुखदेव सोरेन को मिला और उनको सम्मानित किया जामुड़िया थाना इंचार्ज सुब्रतो घोष ने ।
बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला जुब्बली एक्स-वाई टीम के रोहित कोड़ा को और उनको सम्मानित किया रानीगंज सर्कल इंस्पेक्टर पार्थो प्रतिमा सरकर ने ।
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला “आमरा सोबाई” टीम के मनीष उड़ाम को जिन्हें सम्मानित किया आसनसोल सर्कल इंस्पेक्टर देबोजीती साहा ने ।
विजेता “आमरा सोबाई” टीम को विजेता ट्रॉफी तथा पंद्रह हज़ार का चेक आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह प्रदान किया ।
उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी डीसीपी हेडक्वार्टर अवधेश पाठक ने देकर सम्मानित किया साथ में दस हज़ार का चेक दिया गया ।

सफल आयोजन से संतुष्ट पुलिस आयुक्त ने दस दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का घोषणा किए

टूर्नामेंट के समापन भाषण में कमिश्नर ऑफ़ पुलिस देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट का अयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से आसनसोल नार्थ थाना और कन्यापुर फांड़ी ने किया है । उनके इस अच्छे अयोजन को देखते हुए एक सितम्बर से आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के अवसर पर कमिश्नर कप का अयोजन इसी मैदान में एक से दस सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।

वीडियो

Last updated: अगस्त 24th, 2019 by Rishi Gupta