Site icon Monday Morning News Network

दिव्यांग मतदाताओं के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया

मधुपुर: जिला समाज कल्याण शाखा देवघर सह पीडब्ल्यूडी  कोषांग के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य किया गया।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई है।

उन्होंने सुविधाओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व को स्वच्छ व  पारदर्शी तरीके से सफल बनाने की अपील की। कहा कि देवघर जिले में कुल 4370 दिव्यांग मतदाता हैं। इस दौरान ब्रेल लिपि विशेषज्ञ अनिल झा व दृष्टि बाधित लोगों को डमी बैलेट पेपर के प्रयोग के बारे में शबाना बेगम ने दिव्यांग मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया।

पीडब्ल्यूडी ऐप की जानकारी संदीप कुमार भगत एवं ई वी एम की बारीकी के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से निलेश कुमार सिन्हा ने दिया। संचालन सुनील कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश दास ने किया।

मौके पर सीओ सह प्रभारी सी डी पी ओ मधुपुर मनीष कुमार, सारठ एवं पालोजोरी सीडीपीओ ऋतु कुमारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराज, रेखा देवी, लता कुमारी, अंजनी देवी, कुमारी शोभा, मीरू  मुर्मू, सलोन्ती हेम्ब्रम, सरिता कुमारी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by Ram Jha