Site icon Monday Morning News Network

एक नजर खबरें चौपारण की

प्रेस क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान, दुकानदारों ने शपथ पत्र भर कहा न गंदगी करेंगे न करने देंगे, प्रेस क्लब द्वारा जनहित में किया गया कार्य सराहनीय : डीएसपी

चौपारण प्रेस क्लब एवं जिला विधिक प्राधिकरण के बैनर तले पूर्व निहित कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता में स्वच्छ चौपारण-स्वस्थ चौपारण कार्यक्रम के तहत चौपारण बाजार में शनिवार को जागरूकता सह विधिक जानकारी दी गई। अभियान के दौरान सभी दुकानदारों व मकान मालिकों को स्वच्छ व स्वस्थ चौपारण के बारे जागरुक करते हुए ब्लॉक मोड़, चतरा मोड़ सहित कई स्थलों में सफाई कर लोगों को सफाई के लिये प्रेरित किया गया।

इस दौरान एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने कहा कि प्रेस क्लब व जिला विधिक के द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। मैं चाहता हूँ कि इस तरह का कार्यक्रम चौपारण ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों व शहरों में भी किया जाना चाहिए। साथ ही बाजार को कूड़ा मुक्त बनाने के लिये प्रशासन सभी के सहयोग से जल्द एक कमिटी का निर्माण कर अभियान में गति दे। प्रेस क्लब के संरक्षक मुकुंद साव, अभिमन्यु प्रसाद भगत व सुरेश कुमार साव ने इस कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने एवं अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़कर चौपारण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की अपील की। प्रेस क्लब ने सफाई अभियान के साथ ही साथ दुकानदार एवं मकान मालिकों ने शपथ पत्र भरते हुए शपथ लिया कि हम अपने मकान व दुकान के सामने गंदगी न करेंगे और न किसी को करने देंगे।


फोटो : सफाई रखने का शपथ पत्र देती स्कूली छात्रा

बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि गंदगी करने वालों पर ठोस करवाई किया जायेगा। मौके पर सांसद जयंत सिन्हा एवं चौपारण सामुदायिक अस्पताल के ओर से जागेश्वर शर्मा ने लोगों के बीच मेडिकेटेड कैप व मास्क का वितरण किया। कार्यक्रम में एसडीपीओ नाजिर अख्तर, इन्स्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी भुनेश्वर गोप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर वासुदेव राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला, सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ० बालेश्वर राम, चौपारण इंटर कॉलेज के प्राचार्य शम्भू सहाय, जीप उम्मीदवार उगन्ति देवी, संघ खण्ड कार्यवाह शंकर सुमन, विहिप खण्ड मंत्री शेखर गुप्ता, पंकज वर्णवाल, मुखिया विनोद सिंह, शौकत खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सुरेश कुमार साव, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, कॉंग्रेस नेता बैजू गहलौत, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बिरजू राणा, एलएनजेपी आई अस्पताल प्रबंधक संतोष पूरी, करुणानिधि, डॉ० विक्रांत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन कोडिनेटर अनिल पांडेय, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, शंकर यादव, वीरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों के संख्या में सामाजिक, राजनैतिक व अन्य संगठनों के लोग उपस्थित थे।

झापा मुखिया ने सोना सोबरन योजना के तहत बाटा धोती साड़ी लुंगी


झारखंड सरकार द्वारा संचालित सोना सोबरन योजना के तहत ग्राम पंचायत झापा के ग्राम परसवां और ग्राम सुजी में कुल 365 लाभुकों को ग्राम पंचायत झापा की मुखिया पूर्णिमा देवी ने चौपारण प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव की गरिमा मई उपस्थिति में धोती साड़ी और लुंगी वितरण किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जोआई भी सरकार की योजनाएँ चलती है उसे जमीन पर उतरना हम सबका कर्तव्य है और हम सब विकास के प्रति प्रतिबद्ध है, कार्यक्रम में मुखिया पूर्णिमा देवी के अतिरिक्त, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, वार्ड सदस्य मो० नसीम, जाबिर अली, द्वारिका पोद्दार, डीलर मो० महबूब, बागेश्वर राम, रहमान मियां, कुसुमलता देवी, हलीमा खातून, कामेश्वरि देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

झापा मुखिया ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास, मुखिया ने कहा विकास हमारी प्राथमिकता


चौपारण के ग्राम पंचायत झापा में 15वी वित आयोग मद से स्वीकृत पीसीसी पथ का शिलान्यास झापा मुखिया पूर्णिमा देवी ने किया, मौके पर मुखिया पूर्णिमा देवी ने कहा कि चीर प्रतीक्षित यह सड़क बनने से हम काफी खुश है। विकास हमारी प्राथमिकता है, हम झापा पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुये है और जो बाकी हैं वो भी होग कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झापा के मनोनीत सदस्य सहविधायक के झापा पंचायत के निगरानी समिति के सदस्य होरील साव, रामजीवन साव, रंजीत साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2021 by Aksar Ansari