Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के एक गुट ने डेपुटेशन के दौरान पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया तो दूसरे ने किसी कार्यक्रम से किया इन्कार

बाराबनी बीडीओ को ज्ञापन देने गए सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का आरोप

बाराबनी विभिन्न समस्या एवं मांगों को लेकर बुधवार को बाराबनी बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन देने पहुँचें बाराबनी सांसद प्रतिनिधि सनत कुमार मंडल एवं भाजपा नेता गौतम पाण्डेय तथा उनके समर्थकों पर बाराबनी पुलिस द्वारा अकारण ही लाठीचार्ज का मामला प्रकाश में आया है ।

मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि सनत कुमार मंडल ने बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल एवं एसआई विवेकानंद राय पर आरोप लगते हुए कहा कि क्षेत्र की आम जनता के लिए राशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर हमलोग बाराबनी बीडीओ कार्यालय पहुँचे थे, जहाँ बीडीओ उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने फोन  पर  दोपहर बाद आने को कहा ।


उसी दौरान लौटने के क्रम में पुलिस ने हमलोगों पर लाठीचार्ज कर दिया । जिससे मैं  और गौतम पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बाराबनी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किसी कार्यक्रम से किया इन्कार

इस सन्दर्भ में बाराबनी भाजपा मंडल अध्यक्ष साधन राउत ने कहा कि बुधवार को भाजपा द्वारा बीडीओ कार्यालय में कोई भी कार्यक्रम नहीं था । राज्य तथा जिला निर्देश के बिना भाजपा का कोई भी कार्यक्रम नहीं होता है । इसके बावजूद भी कोई समर्थक ज्ञापन देने पहुँचा था इसकी जानकारी मुझे नहीं है ।

दूसरी ओर बाराबनी भाजपा पूर्व कन्वेनर मोनू रॉय ने कहा कि सभी नियम कानून को मानते हुए आज भाजपा के लगभग 8 कर्मी राशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुँचे थे, जहाँ पुलिस द्वारा अकारण ही भाजपा समर्थकों की पिटाई की गई, जिसमें दो समर्थक घायल है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल लॉकडाउन की बाध्यता है, लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद बाराबनी थाना का घेराव किया जाएगा और देखेंगे बाराबनी पुलिस की लाठी में कितना ज़ोर है ।

भाजपा के दो वरीय नेताओं के अलग-अलग बयान से प्रतीत होता है कि क्षेत्र में भाजपा की गुटबाजी चरम पर है, जो आने वाली चुनाव में भाजपा के लिए हनिकराक साबित हो सकती है

Last updated: जून 3rd, 2020 by Guljar Khan