लोयाबाद पाँच नंबर में सुनील यादव के घर में हुए चोरी मामले में लोयाबाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त रामा चौहान को पकड़कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व दुग्ध व्यवसायी सुनील यादव के घर से चोरों ने उसकी बहन की शादी के लिए रखे 1 लाख 75 हजार रुपए चोरी कर लिया था।
मामले में सुनील ने लोयाबाद थाने में रामा, राजा व इब्राहिम के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई के पी यादव ने मंगलवार की शाम लोयाबाद मोड़ से रामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Last updated: मई 26th, 2021 by