Site icon Monday Morning News Network

कालीपहाड़ी मोड़ के पास सोमवार की रात एक एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एंबुलेंस सवार मरीज की हादसे में हुई मौत

आसनसोल। आसनसोल पश्चिम बर्द्धमान जिला के आसनसोल के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत कालीपहाड़ी व गोविंदनगर मोड़ के पास सोमवार की रात एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एंबुलेंस में सवार मरीज की हादसे के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण शर्मा के रूप में हुई है। वह सीतारामपुर निवासी थे । एंबुलेंस में उनके परिजन भी सवार थे। उन्हें भी चोट लगी है। एक व्यक्ति को घायल हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोविंदनगर के युवकों ने राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया। चालक घटना के बाद फरार है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस एक मरीज को लेकर कोलकाता से सीतारामपुर जा रहा था। उसी दौरान कालीपहाड़ी के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गया। एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर लोग पहुँचे। गोविंदनगर के युवक मदद के लिए आये। उन्होंने मरीज और घायल को अस्पताल भेजा। जहाँ मरीज को मृत घोषित कर दिया गया।

स्थानीय खालसा सिख संगत गोविंद नगर गुरुद्वारा के सिख युवकों ने दुर्घटना ग्रहस्त एमुलेन्स से मरीज को निकाल पुलिस की सहायत से जिला अस्पताल भेजवया


आसनसोल पश्चिम जिले के सिख युवकों ने दुर्घटना ग्रहस्त एमुलेन्स से मरीज को निकाल पुलिस की सहायत से जिला अस्पताल भेजवया सोमवार रात करीब 9:30 बजे गोविंद नगर मोड़ nh-2 नियर काली पहाड़ी में एक एंबुलेंस नियंत्रण खोकर पलट गई एंबुलेंस कोलकाता से आ रही थी ड्राइवर भाग गया लेकिन पेशेंट अंदर ही था, तब स्थानीय खालसा सिख संगत गोविंद नगर गुरुद्वारा के सिख युवकों ने एवं स्थानीय लोगों की सहायता से पेशेंट को रेस्क्यू कर पुलिस की मदद से अन्य एंबुलेंस में ट्रांसफर करके जिला अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा है कि पेशेंट का नाम प्रेम जी शर्मा था।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2021 by Rishi Gupta