Site icon Monday Morning News Network

एक बार फिर जंगल माफ़िया सक्रिय, चार पेड़ कटने के बाद पहुँचा वन विभाग-चोर फरार

सालानपुर । ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत सामडीह ग्राम पंचायत के राधाबल्लभपुर क्षेत्र संख्या-4 काली मंदिर के समीप दिनदहाड़े ईसीएल के जंगल से अवैध रूप से बड़े-बड़े पेड़ों को जंगल माफियाओं द्वारा काटा जा रहा है। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुँचे वन विभाग एवं सलानपुर पुलिस ने मौके से कटे हुए पेड़ों के साथ कुल्हाड़ी, फीता सहित अन्य सामानों को जब्त किया है। हालांकि इस दौरान पेड़ काट रहे लोग भागने में सफल रहे।


इस संबंध में स्थानीय निवासी ललित कुमार चौहान ने बताया कई दिनों से यहाँ पेड़ों की कटाई की जा रही है, लकड़ी माफियों द्वारा सुबह पेड़ों को काट कर रात में छोटे वाहनों से लकड़ी की तस्करी की जा रही है, हमलोग जब मौके पर पहुँचे तो हमें देखकर चोर भाग गए। लेकिन सवाल सिर्फ इतना है कि ईसीएल के स्थान पर दिनदहाड़े पेड़ काटे जा रहे हैं, और ईसीएल के सुरक्षा कर्मी को पता भी नहीं है।

वन विभाग के गौरंगडीह बीट अधिकारी सुशांत दास ने कहा कि सुबह खबर मिली कि राधाबल्लभपुर में पेड़ काटा जा रहा है और मैंने देखा कि यह दो जीवित एवं दो सूखे पेड़ को काटा गया है। पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: अगस्त 13th, 2021 by Guljar Khan