Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल छात्र परिषद स्थापना दिवस पर विधायक ने केक काटकर छात्रों को पौधा और मास्क दिया उपहार

सालानपुर। तृणमूल छात्र परिषद के 22वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार सालानपुर ब्लॉक स्थित रूपनारायणपुर तृणमूल मुख्य पार्टी कार्यालय में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने केक काटकर तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधायक ने पौधा और मास्क भेंट किया।

उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि प्रति वर्ष तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी बड़ी रैलियों एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। चुकी इस बार कोरोना महामारी की समय है इसलिए सामाजिक दूरी के साथ सभी ब्लॉक स्तर पर छोटे रूप से मनाया जा रहा है। केक काटा गया एवं छात्रों में पौधा और मास्क का वितरण किया गया।

सालानपुर एवं चित्तरंजन ब्लॉक छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल ने बताया कि हमारे नेत्री की आदेश पर कोरोना महामारी के कारण छोटे छोटे कार्यक्रम द्वारा हमलोग तृणमूल छात्र परिषद के 22वें स्थापन दिवस को मना रहे है। सभी स्थानीय छात्र-छात्राओं से अनुरोध करता हूँ की हमारेनेत्री एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वर्चुवल रैली से लाइव जुड़े एवं शेयर भी करे।

कार्यक्रम में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूलमहासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-सभापति बिद्युत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, रूमेली दास, अरूप रक्षित, बीर सिंह सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Guljar Khan