Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों के शोर करने पर आधी रात अपराधी 90 एचपी के मोटर से पार्ट पुर्जा खोल ले भागने में रहे नाकाम

लोयाबाद में  रात रविवार को कनकनी दो नंबर पीट में अपराधियों ने 90 एचपी का मोटर पम्प के पार्टपुरजे खोल कर ले गया। शनिवार रात लोयाबाद 20 नंबर नदी किनारे प्लांट में लोहा चोरी का भंडाफोड़ हुआ था। मोटर के पार्ट पुरजे चोरी होने से पीट वाटर की आपूर्ति ठप हुई है। करीब पाँच हजार की आबादी के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हुआ है। ग्रामीणों की सक्रियता से चोर मोटर पंम्प तो नहीं ले जा सका लेकिन मोटर पम्प को नष्ट कर बीसीसीएल को चूना लगा दिया है। 90 एचपी मोटर पम्प की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है। अबतक प्रबन्धन की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

ये है घटना


रविवार रात कनकनी कोलियरी के बन्द पड़े दो नंबर पीट से अपराधियों के एक दल 90 एचपी का मोटर पम्प को खोलकर ले जाने के फिराक में था। मोटर का पार्ट खोल दिया गया। घटना को अंजाम देते वक्त ग्रामीण जग गए। शौच के लिए ग्रामीण जब बाहर निकले तो पीट के तरफ से ठोक पीट आवाज सुनाई दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीण भांप गए और शोर मचाने लगे । शोर सुनते ही अपराधी कुछ सामान लेकर भाग गया। बाकी चीजे वहीं छोड़ गया।

पुलिस प्रशासन जल्द करवाई कर चोरों को पकड़े:-इम्तियाज़ अहमद

कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता इम्तियाज़ अहमद ने घटना की घोर निंदा की है। पुलिस प्रशासन जल्द करवाई कर के चोरों को पकड़े।अब फिर से पानी की समस्या उत्पन हो गई। बीसीसीएल प्रबंधक इसे जल्द ठीक करवाए ग्रमीणों में पानी के लिये आक्रोश पनप रहा है। इम्तियाज ने बताया कि मोटर की कीमत इंजीनियर दिलीप ने छह लाख बताया है। कहा दूसरा मोटर विकल के रूप में तलाश की जा रही है।

पुलिस क्या वहाँ पर रखवाली करे:-थानेदार

मोटर पंप को खोलकर कुछ पार्टस की चोरी हुई है। पंप हाउस एकदम किनारे है। पुलिस क्या वहाँ पर रखवाली करने के लिए जाएगी। प्रबंधन लिखित शिकायत नहीं किया है। लिख कर देगा भी तो भी हम क्या करेंगे।

पुलिस को लिखित शिकायत नहीं किए:-अभियंता दिलीप कुमार

एक बैरिंग की चोरी हुई है जिसकी कीमत करीब एक हजार रुपये होगा। बैरिंग लगा देने के बाद पंप चालू हो जाएगा।मोटर के सामान को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस पहुँची थी लिखित शिकायत नहीं कि गई है।

Last updated: जुलाई 12th, 2021 by Pappu Ahmad