Site icon Monday Morning News Network

वैक्शीनेशन के दूसरे दिन युवाओं की भीड़ उमड़ी,331 लोगों ने लिया वैक्शीन

लोयाबाद दुर्गामंदिर में वैक्शीनेशन के दूसरे दिन सोमवार को भी युवाओं की भीड़ उमड़ी। 18 से 44 वर्ग के युवक युवतीयाँ वैक्सीन लेने के लिए सुबह से ही सेंटर में लाइन लगाकर खड़े हो गये।लेकिन इस उमंग में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना भुल गये। हालांकि बार-बार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेश का पालन करने का हिदायत दी जा रही थी। सेंटर पर करीब 100 लोगों का कोरोना जाँच भी किया गया। कुछ युवाओं से वैक्शीनेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वैक्शीनेशन ही बचाव है। युवाओं ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वैक्शीन एक दम सुरक्षित है। सभी लोग वैक्शीन अवश्य ले।

एसबीआई शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार नम्बेटिया ने किया नेक काम

वेक्शीनेशन के दूसरे दिन लोयाबाद एसबीआई के शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार नम्बेटिया द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नास्ता पैकेट का वितरण किया गया। कुणाल ने कहा कि अपना जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मि मानवता का अनुपम मिसाल कर रहे है। मैं तमाम स्वास्थ्य कर्मियों के जज़्बे को सलाम करता हूँ। सुपरवाईजर अनुप कुमार ने बताया कि दोनों दिन मिलाकर कुल 420 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। दोनों दिन मिलाकर कुल 331 लोगों ने वैक्सीन लिया। वैक्सीनेशन सेंटर में सीएचओ सपना कुमारी एएनएम गीता कुमारी, रेणु कुमारी सिन्हा, पूर्णिमा कुमारी, पुष्पा कुमारी सुपरवाइजर अनुप कुमार डाटा मैनेजर, सोनू कुमार सहिया ,एकता कुमारी,रंजू देवी,नीतू चौधरी आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Last updated: मई 17th, 2021 by Pappu Ahmad