Site icon Monday Morning News Network

बलियापुर थाना क्षेत्र के धोखरा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव, चलती ट्रेन से गिरने की आशंका

धनबाद । जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के धोखरा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम एक युवक का शव मिला है। शव को रेल ट्रैक पर देखकर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद लोगों ने बलियापुर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद बलियापुर पुलिस मौके पर पहुँचकर रेल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। लेकिन 4 घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी रेल पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची। जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर धनबाद के आउटर सिग्नल धोखरा हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक गिरा पड़ा देखा गया। जिसके पास में ही उसका एयर बैग और मास्क पाया गया है। बैग से धनबाद प्लेटफार्म का टिकट भी मिला है।

हालांकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जाँच की बात कह रही है। लोगों को अंदेशा है कि युवक चलती ट्रेन से गिर पड़ा है या फिर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में घटना घटी है। लेकिन मामले की जाँच होने के बाद ही इस बाबत कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Last updated: मार्च 7th, 2021 by Arun Kumar