Site icon Monday Morning News Network

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी की ओर से एक निकाली गई रैली, सांसद अर्जुन सिंह थे उपस्थित

रानीगंज । स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर रानीगंज ब्लॉक बीजेपी की ओर से एक रैली निकाली गई । जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे सांसद अर्जुन सिंह।

इस रैली को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते दिखे । रानीगंज के चप्पा-चप्पा पर पुलिस को तैनात की गई थी। वह रानीगंज में 1:30 बजे आने वाले थे लेकिन 3:30 बजे रानीगंज पंजाबी मोड़ पहुँचे। गर्मजोशी के साथ अर्जुन सिंह का स्वागत पंजाबी मोड़ में रानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मंडल संयोजक मदन त्रिवेदी शमशेर सिंह गोपाल पारीक प्रमुख ने की। उनका काफिला पंजाबी मोड़ से प्रारंभ कर एनएसबी रोड शिशु बागान, स्कूल मोड़ होते हुए तार बंगला से रानीगंज रेलवे स्टेशन पहुँचे। वहाँ स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले वामपंथियों का अत्याचार था जिसे हम लोगों ने खत्म किया। अब तृणमूल कॉंग्रेस का अत्याचार जारी है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार में आ रही है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी बीजेपी में कब शामिल होंगे । उस पर कहा यह मामला उनका है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर कहा कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।

Last updated: जनवरी 12th, 2021 by Raniganj correspondent