गणतंत्र दिवस के 72 वे वर्ष के अवसर पर भुतगढीया स्थित अम्बेडकर चौक पर राष्ट्रीय ध्वज सामाजिक पंचो प्रेम बच्च राजू भुइयाँ , ओम प्रकाश दास, कैलाश रजक, शमीम शाह के साथ बोरार्गढ थाना प्रभारी सौरव कुमार चौबे ने तिरंगे को फहरा कर राष्ट्र गांन किया।
बोरार्गढ प्रभारी को अम्बेडकर युवा विकास मंच द्वारा सम्मानित किया गया उन्होंने 1 जनवरी को रौशन कुमार की हत्या का पर्दाफाश मात्र 72 घंटों में कर संवेदित संभावनाओ में होने वाली अशांति को नियन्त्रण कर जो साहस प्रस्तूत किए इसके लिए उन्हें नागरिक सम्मान पत्र सैकड़ों की उपस्थिति में दिया गया। 50 युवा को समाज में सार्थक कार्य योगदान के लिए अम्बेडकर एवं महात्मा बुद्ध की तस्वीर भेंट की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश धारी , रामप्रवेश यादव, अजय -सागर, भरत पासवान, गणेश बाऊरी, शिव कुमार, मुन्ना ध्रुव-उपेन्द्र पासवान, सुखय चौधरी-जफरु अंसारी-डॉ० 0सुल्तान-धर्मेंद्र मरान्डी-मथुरा रजक, खदेकर-शिवबली रविदास-चंदन -आदि शामिल हुए ।