Site icon Monday Morning News Network

गाँधी जयंती के अवसर पर नागरिकों ने ‘काम का अधिकार को मौलिक अधिकार’ बनाने का संकल्प लिया

मधुपुर। महात्मा गाँधी के 150वीं वर्षगांठ जयंती के अवसर पर के गणमान्य नागरिकों ने गाँधी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। काम का अधिकार को मौलिक अधिकार का संकल्प लिया। सामुहिक संकल्प लेते हुए कहा कि हम भारत के लोग बापू की 150वीं वर्षगांठ पर यह संकल्प लेते हैं कि भारत के तमाम वयस्क लोगों के लिए काम के अधिकार को संविधान का मौलिक अधिकार बनाया जाए।

भारत के हर गाँव, कस्बा और शहर को स्वशासी और स्वावलंबी बनाने के लिए हर एक व्यस्क नागरिक को सम्मानजनक काम मिले और उस काम का वाजिब दाम मिले। प्राकृतिक संपदा पर सामुदायिक अधिकार हो। गरीबी और अमीरी के बीच खाई को कम करने के लिए समानता, न्याय और सद्भाव पर आधारित लोकतांत्रिक भारत को सेकुलर, सशक्त, खुशहाल बनाने का संकल्प लेते हैं।

मौके पर समाजकर्मी अरविंद कुमार, घनश्याम, श्रीकिसुन, आस्तानंद झा, पंकज पियूष, कुंदन कुमार भगत, सीमा समेत कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2020 by Ram Jha