Site icon Monday Morning News Network

क्रिसमस अवसर पर पुलिस ने पर्यटकों के बिच सड़क सुरक्षा को लेकर पथनाट्य से लोगो को किया जागरूक

कल्याणेश्वरी/सालानपुर| आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से क्रिसमस 25 दिसंबर को कूल्टी ट्रैफिक थाना के तत्वावधान में रविवार मैथन पर्यटन केंद्र थर्ड डाइक पिकनिक स्थल पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम के तहत बोलपुर शांतिनिकेतन के छात्रों के सहयोग से पथनाटक  कर लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। जहाँ पर्यटक स्थल पर आये पर्यटकों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग, एंव शराब के नशे में वाहन ना चलाने सहित यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतने की अपीली की गई। इस दौरान कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी इम्तियाजुल हक एंव शांतिनिकेतन से आये छात्रो ने क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लोज  की ड्रेस में बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया। जागरूकता अभियान में एडीसीपी के पुलिस अधिकारी समेत कुल्टी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2022 by Guljar Khan