Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मना क्रिसमस डे इस अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया

ईसाई धर्मावलंबियों का त्यौहार क्रिसमस बुधवार की सुबह शहर के विभिन्न गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया.गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.इस अवसर पर सामूहिक प्रार्थना हुई.वहीं शहर के संत जोसेफ, राजबाड़ी रोड संत कोलम्बस चर्च, सीएनआइ चर्च, पीएच मिशन चर्च, पीएच चर्च मिशन, कारमेल स्कूल चर्च सहित ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिसमस की धूम मची रही।

करीब दो घंटे तक चले प्रार्थना के दौरान प्रभु यीशु को याद कर लोगों की आँखें नम हो गयी.सबसे प्राचीन बेलपाड़ा मोहल्ला स्थित संत जोसेफ गिरजाघर के फादर सेलवेरियस कुजूर, करौं के फादर सिलास टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु का धरती पर अवतरण पाप से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था. जयंती भाईचारे, आपसी सौहार्द, मनुष्य का कल्याण तथा विश्व शांति का संदेश देता है। उन्होंने बाइबिल के संदेशों के आलोक में लोगों को क्षमा,दया, प्रेम भाव का संदेश दिया.वहीं संत कोलंबस चर्च के फादर हारुण सिंह,सचिव संजीव मंडल, डॉक्टर मार्गरेट ,राजू मसीह, राहुल अंथोनी, मनोज, अजय कुमार ,सुनील मशीह, लीना अंथोनी, सुप्रिया तिर्की, विजय सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।


वहीं विवेकानन्द इनसटचयूट अफ स्पोर्ट्स एंड कल्चर के तत्वावधान में 25 दिसम्बर “मेरी कृसमस ”के उपलक्ष्य में आदिवासी बच्चों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहलें उन्हें इस कृसमस का आयोजन क्यों और यह किसलिए मनाया जाता है। यह बताया गया। उन्हें फ़िर शहर के पार्क में घुमाया गया। जहाँ बच्चे काफ़ी देर तक झुला और अन्य सामग्री के साथ मनोरंजन किया। ज्ञात हो कि यह बच्चों को संस्था की ओर से निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के कार्यक्रम में भी विगत कई शालो से कराया जा रहा है। इन्हे शैक्षणिक भ्रमण तथा पठन पाठन सामग्री भी उपलब्ध कराया जाता है।

संत जोसेफ कैथोलिक चर्च बेलपाड़ा में ख्रीस्त जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया मौके पर मौके चर्च के फादर जोसेफ टुड्ड ने उपस्थित कलीसिया के सभी वासियों को यीशु ख्रीस्त के द्वारा दिया हुआ प्रेम और शान्ति का संदेश सुनाया। वहीं शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए संत जोसेफ कैथोलिक चर्च के प्रार्थना सभा में इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2019 by Ram Jha