Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल पत्रकार संघ द्वारा स्वर्गीय दिवाकर प्रसाद की 12वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं आई चेक अप केंद्र का आयोजन किया गया

कोयलाञ्चल में भीषन प्रदूषण कर रहा है आँखों को खराब निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में यह पाया गया कि खाने-पीने की कमी मोबाइल कंप्यूटर ऑनलाइन क्लास बच्चों के लिए भी घातक साबित हो गई है, उक्त बातें एएसजी आई अस्पताल धनबाद के डॉक्टर संजय कुमार ने कहा उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण धूल कण आँखों के लिए जहाँ घातक है, खाने पीने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत है, चासनाला स्थित न्यू विवाह मंडप में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर प्रसाद के 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं आँख जाँच ब्लड ग्रुप जाँच किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेल के कार्यपालक निदेशक वीरेंद्र कुमार तिवारी ,सहायक प्रबंधक अजय कुमार, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह आदि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं कोलाचल पत्रकार संघ के सदस्यों ने बारी-बारी से दिवाकर प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान सेल कोलियरी डिवीजन के कार्यपालक निदेशक बीके तिवारी ने कहा कि कोयलाञ्चल पत्रकार संघ मुक्त रक्त शिविर लगाकर काफी सराहनीय कार्य किया है। रक्तदान से किसी भी मनुष्य का जीवन की रक्षा की जा सकती है कोयलाञ्चल पत्रकार संघ ऐसे पुनीत कार्य कर पत्रकारों के गरिमा को बढ़ाने का काम किया है इधर मुफ्त नेत्र जाँच शिविर में 120 नेत्र रोगियों की जाँच की गई, जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिन्हें ए एस जी आई अस्पताल अशोक नगर धनबाद में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के अखिलेश सिंह ,बाबू जैना, उमेश यादव ,अभिषेक पांडे , अमर कुमार ,चीकू महतो ,अजीत महतो, सौरभ सिंह ,सौरभ मिश्रा ,रवि मिश्रा के अलावा कोयलाञ्चल पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ,महामंत्री राहुल मिश्रा ,पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ,झरिया प्रेस क्लब के सचिव बंटी जैयसवाल, रोबिन दत्ता के अलावे गणेश तिवारी, सीडी मिश्रा ,रवीन्द्र प्रसाद ,जगत नारायण पाठक ,धर्मेंद्र सिंह ,बिट्टू मिश्रा, रमेश सिंह ,सुधाकर प्रसाद ,मनोज साव ,शिशिर कुमार मिश्रा, सत्येंद्र सिंह ,सचिन सिंह आदि।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2022 by Arun Kumar