Site icon Monday Morning News Network

निरसा दुर्घटना पर उपायुक्त ने मीडिया से कहा: कोयला चुनने के क्रम में ईसीएल के गोपीनाथपुर में हुई 5 की मृत्यु

एक फरवरी को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के कापासारा तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चांच विक्टोरिया (सीवी) एरिया की दहीबाड़ी कोलियरी में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। इसकी लिखित जानकारी ईसीएल के महाप्रबंधक तथा बीसीसीएल के सीएमडी ने जिला प्रशासन को दी है। वहीं ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलियरी में कोयला चुनने के क्रम में चार महिला व एक पुरुष की मृत्यु हुई है।

यह जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने आज संध्या समाहरणालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया को दी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि आज डीजीएमएस की टीम के साथ उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि एक फरवरी को ईसीएल मुगमा के गोपीनाथपुर कोलियरी के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोग कोयला चुनने के लिए गए थे। इसी क्रम में एक दुर्घटना घटी। जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई।

उपायुक्त ने कहा कि घटना की जाँच के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक एसआईंटी का गठन किया गया है। जाँच के क्रम में संगठित तरीके से अवैध माइनिंग के साक्ष्य प्राप्त होंगे तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर, चार्जशीट दायर कर उसे जेल भेजा जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि घटना में हताहत होने वालों के परिजनों के विरुद्ध किसी प्रकार की पीड़क कार्यवाही नहीं कि जाएगी। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर सहायता दी जाएगी। साथ ही लोगों से असुरक्षित स्थान पर नहीं जाने की अपील की।

पत्रकार वार्ता में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीजीएमएस के निदेशक (माइंस सेफ्टी) मुकेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2022 by Arun Kumar