Site icon Monday Morning News Network

निमर्ल महतो के शहादत दिवस पर जेएमएम के विधानसभा प्रभारी हफिज उल हसन ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मधुपुर । निमर्ल महतो के शहादत दिवस के मौके पर शहर के मधुपुर ग्लास फैक्टरी मोड़ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा प्रभारी हफिज उल हसन समेत जे.एम.एम. के वरिष्ठ नेता के द्वारा कोविड 19 और कोरोना महामारी को देखते हुए व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए शहादत दिवस मनाया गया और उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर हफिज उल हसन ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य बनाने में दिसोम गुरु शिबू सोरेन के साथ निर्मल महतो का भी काफी योगदान रहा।

उन्होंने झारखंड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसका परिणाम है कि झारखंड अलग राज्य बना है। शहीद निर्मल महतो गरीबों के मसीहा थे और अपने युवा काल से ही गरीबों की सेवा किया करते थे। उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें जेएनयू का अध्यक्ष बनाया गया । परंतु 1987 में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।

मौके पर जय प्रकाश मंडल, प्रकाश दास, वार्ड पार्षद निताई सोरेन,मिडिया प्रभारी समीर आलम ओम रवानी,मो फारूक, गोविंद प्रसाद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 8th, 2020 by Ram Jha