Site icon Monday Morning News Network

रेल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल जामताड़ा के पदाधिकारियों व जवानों के द्वारा प्राकृतिक दिवस पर वृक्षा रोपन किया गया

मधुपुर 3 अगस्त। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल चंद्रमोहन मिश्रा के दिशानिर्देश पर पूर्व रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एवं रेलवे पोस्ट में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है । इसी के अंतर्गत जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट में जामताड़ा रेंजर फॉरेस्ट अफसर प्रमोद पासवान के द्वारा जामताडा़ आर.पी.एफ.पोस्ट केंमपस में चंदन का वृक्ष लगाया गया। साथ ही पदाधिकारी व जवानों के द्वारा वृक्षा रोपन किया गया है।जिसमें पदाधिकारीयों एवं जवानों ने पयार्वरन को बचाने के लिए बैरक के कैंपस में भी पेड़ लगाये। यह कार्यक्रम उप निरीक्षक मदन पासवान के नेतृत्व में चलाया गया। प्रमोद पासवान ने लोगों को पेड़ लगाने के बारे में बताया और जागरूक किया।

मौके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, ए एस आई पीके राय, बी पी सिंह, हैड कंस्टेबल संजय कुमार, यु के मंडल, आरक्षी ,राज कुमार यादव, अरुण कुमार, सुरेश कुमार समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by Ram Jha