Site icon Monday Morning News Network

विधायक की पहल पर धांगुडीह, डोमदोहा गाँव सोलर स्ट्रीट लाइट से हुआ जगमग

सालानपुर । बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की पहल एवं ईसीएल सालानपुर एरिया द्वारा सीएसआर कोष की सहायता सेधांगुडीह एवं डोमदोहा गाँव सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग हो उठा है । धांगुडीहगाँव में20औरडोमदोहागाँव में कुल26सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है । कुछ लाइट लगाई जा रही है, शुक्रवार को सलानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह नेधांगुडीह एवं डोमदोहागाँव का दौरा किया।

इस संदर्भ में सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग गाँव की सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट की थी,जिसके आलोक मेंविधायक विधान उपाध्याय ने सलानपुर एरिया इसीएल की सहायता एवं सीएसआर कोष से क्षेत्र के सभी 11 पंचायतों के विभिन्न गाँवों में 185 सोलर लाइटें लगाने की पहल की है। विशेष रूप सेलाभी लाइट को गाँव के चौराहा जनबहुल स्थान तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों लगाई जा रही है, जिससे क्षेत्र की आम जनता को सुविधा मिल सके । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र में विकास कार्य अग्रतर है, लंबित कार्यों पर भी विधायक द्वारा पहल किया जा रहा है ।

Last updated: नवम्बर 13th, 2020 by Guljar Khan