Site icon Monday Morning News Network

विधायक की पहल पर आसनसोल अलॉयज ने 550 परिवारों में बाटा गया राशन

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की पहल पर शुक्रवार को देन्दुआ पंचायत के नाकड़ाजोडिया स्थित आसनसोल अलॉयज स्टील प्लांट (सीएसआर) द्वारा लगभग 550 आस-पास के गरीब एवं मजदूर वर्ग में कुल 30 क्विंटल चावल एवं 3 क्विंटल दाल वितरण किया गया ।

मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष ने बताया कि सभी मजदूर एवं क्षेत्र के कल कारखानो में काम, करने वालों को कंपनी द्वारा 5 किलोग्राम चावल एवं 500 ग्राम दाल वितरण किया गया ।

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस महामारी की घड़ी में क्षेत्र के सभी कल कारखानों को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आस-पास के गरीब जनता को सीएसआर मद से सहायता करनी होगी ।

उन्होंने कहा कि इस प्रतिबद्धता का पालन करते हुए आज आसनसोल अलॉयज ने क्षेत्र के सैकड़ों गरीब एवं मजदूर वर्ग की सहायता की है जो सराहनीय योग्य है । उन्होंने कहा कोरोना से लड़ने के साथ-साथ गरीबी और भूखमरी से भी लड़ने की आवश्यकता है, ऐसे में सभी को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर आम जनता एवं समाज की सेवा करना ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर निस्संकोच मुझे फोन करें, पंचायत से लेकर ब्लॉक एवं क्षेत्र के सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता 24 घंटा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है ।

मौके पर गोपीनाथ घोष, गौतम मंडल, दयामय मंडल, चन्दन रजक,हीरालाल दास, चीकू महरा, बासु कर्मकार, सुरेश भुइया, राजेश बाउरी, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2020 by Guljar Khan