Site icon Monday Morning News Network

विधायक की पहल पर 24 घंटों में मिला ट्यूमर पीड़िता को स्वास्थ्य साथी कार्ड

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत खिलानधोड़ा निवासी रशीदा खातून लंबे समय से ट्यूमर से पीड़ित है, पैसों की तंगी के कारण इलाज में भारी परेशानी हो रही थी। उनके परिवार के सदस्यों ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए आवेदन किया था किंतु की देरी के कारण उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही थी।

इस संदर्भ तृणमूल कर्मी महेश्वर चौधरी ने सक्रियता दिखाते हुए ने सक्रियता दिखाते हुए बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर बीडीओ अदिति बसु को समस्या से अवगत कराया जिसके बाद 24 घंटों के भीतर आपातकालीन तौर पर राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी कार्ड उपलब्ध करवाया गया। राशिदा खातून के परिजन ने राज्य की मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे माँ को ट्यूमर है, पैसे की कमी के कारण इलाज में बहुत अधिक समस्या आ रही थी ।

स्थानीय तृणमूल कॉंग्रेस नेता के सहयोग से मुझे जल्दी स्वास्थ्य कार्ड मिला। आप अपनी माँ को कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहा हूँ। इसके लिए विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह एवं महेश्वर चौधरी को धन्यवाद देता हूँ । इस संदर्भ में सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक में अब तक तीन हजार लोगों को स्वास्थ्य कार्ड मिल चुका है एवं अन्य लोगों को भी जल्द ही कार्ड मिल जाएगा। यह स्वास्थ्य कार्ड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करेगा, भले ही आप किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से हो, दीदी एवं तृणमूल पार्टी का लक्ष्य सिर्फ विकास एवं लोगों को लाभ पहुँचाना है।

Last updated: जनवरी 13th, 2021 by Guljar Khan