पांडेश्वर । उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर बुधवार को पांडेश्वर बाजार ,समेत बैंक और आसपास में लोगों के बीच मास्क का वितरण करने के साथ कोरोना को लेकर जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर बैधनाथपुर पंचायत के प्रधान जोवा साहा ,समिति विभागाध्यक्ष सीमा धीवर ,पंचायत सदस्य मधु घोष ,अंचल नेता अजय धीवर समेत अन्य की उपस्थिति में लोगों को कोरोना की महामारी से बचने का उपाय बताते हुए एनसीसी के एनो डॉ० मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे पांडेश्वर विधानसभा में हमलोग लोगों के बीच मास्क का वितरण करने के साथ कोरोना से डरे नहीं बचाव करे का संदेश दे रहे है ,और इस महामारी से हमलोग अपनी सत्तर्कता से उबर जाएँगे । उन्होंने विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती की कोरोना के खिलाफ जागरूकता के लिये छेड़ी जंग में सभी पांडेश्वर वासियों की एक साथ लेकर चलने के लिये आवाहन भी किया ,और उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार सिंह की कोरोना के खिलाफ मुहिम का भी जिक्र किया ।