Site icon Monday Morning News Network

जेएमएस की पहल पर बीसीसीएल द्वारा जमीदोज हुई महिला के परिजनों को चार लाख पच्चास हजार रुपये एवं दाह संस्कार के लिए पच्चास हजार रुपये देने पर बनी सहमति

एरिया 6 विश्वकर्मा प्रोजेक्ट इंडस्ट्री कोलियरी में आज सुबह शौच को गई महिला कल्याणी देवी गोप में समाई। मौके पर पहुँचे पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह झरिया अंचल अधिकारी राजेश कुमार, जनता मज़दूर संघ नेता निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, युवा नेता राज आनंद सिंह, पूर्व पार्षद निरंजन कुमार माली, एवं झरिया थाना साथ में स्थानीय लोग महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू में जुटे।

तकरीबन 12 बजे महिला का शव निकाला गया एवं मुआवजा के माँग को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर एकलब्य सिंह स्थानीय लोगों जेएस के पदाधिकारियों की माँग एवं कड़ी मशकत के बाद बीसीसीएल प्रबंधक ने 4 लाख पच्चास हजार रुपये एवं 50 हजार रुपये दाह संस्कार के लिए कुल 5 लाख रुपये पर सहमति बन मृतक के परिजन को दिया गया एवं मृतक के बच्चों की आजीवन शिक्षा पर सहमति की बात बनी।


संवाददाता , शसी सिंह

Last updated: दिसम्बर 18th, 2020 by News Desk Dhanbad