Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक विकास की पहली पायदान पर,जन जन को मिला योजनाओं का लाभ-मो० अरमान

सालानपुर। सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की तत्वाधान में शुक्रवार को रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह की अध्यक्षता में विकास की लेखाजोखा और उपलब्धियों को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य रूप से दुआरे सरकार कार्यक्रम का दूसरा चरण का सफलतापूर्वक संपन्न होना एवं कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों को लाभांवित पर केंद्रित था। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजना आज ब्लॉक क्षेत्र के 11 पंचायत के प्रत्येक घर-घर तक पहुँच गई है। राज्य में पुनः तृणमूल पार्टी की जीत पिछले विकास की देन है। पार्टी नेत्री एवं राज्य कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करते हुऐ, इस बार 6 महीनों के भीतर ही विकास कर दिखाया है, इसका जीता-जागता उदाहरण दूसरी बार दुआरे सरकार कार्यक्रम कैम्प में लोगों की भीड़ है, इस बार कैम्प में सबसे अधिक महिलाओं ने लक्ष्मी भंडार योजना का आवेदन दिया। क्षेत्र में विकास लहर चल रही है , निरंतर क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेयजलापूर्ति, अवास, पेंशन एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है। साथ ही पूजा से पहले रूपनारायणपुर से चित्तरंजन 3 नंबर गेट तक सड़क की मरम्मत एवं बड़े नालियों का निर्माण किया जायेगा, ताकि सड़कों पर जल जमाव न हो। सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सहसभापति विद्युत मिश्रा ने पत्रकार सम्मलेन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार की दुआरे सरकार कार्यक्रम में ब्लॉक के 11 पंचायतों से 18518 महिलाओं ने लक्ष्मी भंडार योजना के फार्म भरे, जिसमें 17,060 आवेदन की स्वीकृत हो गई है।

उन्होंने ने बताया कि अगर कोई दुआरे सरकार कैम्प में अगर राज्य सरकार की योजना से नहीं जुड़ सका तो वह बीडीओ कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है। ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जीत के बाद अब विकास डबल हो गया है, लक्ष्मी भंडार योजना के जिन महिलाओं ने फार्म भड़े है उसमें से कुछ महिलाओं के खातों में पैसे आने लगे हैं। भाजपा ने चुनाव से पहले हमारे नेत्री की इस योजना को बस चुनावी प्रलोभन करार दिया था, आज वे लोग कहा है। तृणमूल पार्टी की एक ही उदेश्य है राज्य की प्रगति और प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो।

Last updated: सितम्बर 17th, 2021 by Guljar Khan