Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम की आठवीं को हसन हुसैन कि सादाओ से गूंजा चौपारण, जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

चौपारण प्रखंड में मुहर्रम की आठवीं तारीख को प्रखंड वासियों ने जुलूस निकाला उसके बाद कर्बला के मैदान में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत का मंजर पढ़ा गया। इसके बाद अलम का मातमी जुलूस निकला। हसन हुसैन की सादाओ से पूरा चौपारण गूंज उठा। बीते रात्रि चौपारण में इमामबाड़ा पर फातिया खानी के बाद चौपारण वासियों ने मोहर्रम की आठवीं तारीख को लेकर छोटी चौकी जुलूस लोग अपने इमामबाड़ा से लेकर बस स्टैंड तक लेकर पहुंचे। जिसमें बच्चों युवाओं और बुजुर्गों ने मातम किया। लोगों ने अनेक प्रकार का करतब दिखाया। जिसमें लाठिया तलवार बारी बारी से खेली गई। मुहर्रम के इस मातम की त्यौहार में लोग चाँद दिखने के बाद दस दिनों का रोजा भी रखते हैं। मुहर्रम की दस तारीख को पूरे चौपारण प्रखंड में ताजिया का जुलूस निकलेगा जिन्हें बाद में कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Last updated: अगस्त 8th, 2022 by Aksar Ansari