चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा में ग्राम जियाचक से बख्शीडीह एवं करमा से करंजुवा तक कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क बनाने के लिए अनुशंसा किया है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया राजदेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में गाँव में सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा सांसद जयंत सिन्हा से बदहाल सड़क की स्थिति को ठीक कराने के लिए आग्रह किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सांसद ने गाँव वालों की भावनाओं को समझते हुए पीसीसी सड़क की अनुशंसा की है। इसके लिए मुखिया सहित पंचायत के ग्रामीणों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
Last updated: नवम्बर 23rd, 2021 by