Site icon Monday Morning News Network

शिल्पाँचल के वरिष्ठ पत्रकार मिलन सेन गुप्ता के निधन पर वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें याद किया गया

रानीगंज । शिल्पाँचल के वरिष्ठ पत्रकार वपर्वतारोही संस्था के संस्थापक मिलन सेन गुप्ता का निधन पर रानीगंज कोयलाञ्चल क्षेत्र के पत्रकारों ने वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा किए। उनके निधन की खबर से हमलोग काफी दुःखी हुए।

पत्रकार विमल देव गुप्ता ने कहा कि पल भर के लिए सोंच में पड़ गया की मिलन दा नहीं रहे दरअसल मिलन दा के साथ काफी पुराना रिश्ता मेरा रहा है ,जब वह पश्चिम बंग संवाद के संपादक पब्लिशर रहा करते थे। उनके साथ में छायाकार के रूप में काम किया आसनसोल से पश्चिम बंग आवाज का प्रकाशन शुरू हुआ था इसका प्रकाशक मैं था। जब यह अखबार बंद हो गई। उन दिनों हमारे साथ मिलन दा तन मन धन से हमारे साथ खड़े हुए। वह हमारे साथ दिनखन अखबार बंगला दैनिक आसनसोल से निकालने का निर्णय लिया था । उस दरमियान मिलन दा गौतम बनर्जी विजय चक्रवर्ती राजेश केडिया सभी लोग मिलकर इस अखबार को निकालते थे। यही वजह रहा कि उनके साथ काफी अच्छा संबंध रहा। काफी खट्टे मीठे एहसास मिलन दा के साथ जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के स्तंभ के रूप उन्होंने अपने पूरे जीवन को समर्पित कर चले गए। मिलन दा के निधन को लेकर कोलफील्ड प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर बीपी बर्नवाल ने कहा कि वह एक स्तंभ के रूप में रहे उनकी निधन से इस क्षेत्र को गहरा शोक लगा है पत्रकार राजा बनर्जी ने कहा कि उनके साथ पत्रकारिता के साथ-साथ एक अभिभावक का रिश्ता रहा है । उनके निधन पर इस अंचल के युवा पत्रकार कुमार जितेंद्र दलजीत सिंह चरण मुखर्जी राजू सेन गुप्ता ने अपनी और से श्रद्धांजलि दी।

Last updated: जुलाई 28th, 2021 by Raniganj correspondent