पंडावेश्वर । छठपूजा के खरना के दिन त्रिशक्ति महिला सोनपुर बाजारी की ओर से छठव्रतियों के बीच उनके घर जाकर छठ पूजा की सामग्री वितरण किया गया। छठ व्रत करने वाली 21 छठव्रतियों के आवास पर जाकर सोनपुर बाजारी त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा शुभाश्री महापात्रा ने अपनी टीम के साथ छठ व्रती को साड़ी, सुप,दउरा, नारियल ,सेव ,मौसमी ,संतरा ,घी,केला ,गन्ना ,अगरबती ,चीनी ,अरवा चावल ,लाल चुनरी समेत पूजा की सभी सामग्री वितरण किया।
सुभाश्री महापात्रा ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा भाभी जी की अनुप्रेणा से ईसीएल की सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा भावना को जागृत कर रही है। पर्व त्यौहारो और अन्य दिनों में जरूर तमन्दो के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य त्रिशक्ति महिला मंडल करती रहेगी ,इस अवसर पर अंजू कुमार ,स्निग्धा मोहन,शुभाश्री भट्टाचार्य,संगीता दास,गुड्डी सिंह समेत सभी सदस्या उपस्थित थी ।