Site icon Monday Morning News Network

गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने कोयला एवं पत्थर लदी छः ट्रक को किया जब्त

चौपारण प्रखण्ड के चोरदहा चेक पोस्ट पर खनन विभाग के अधिकारियों एवं चौपारण पुलिस के सहयोग से छः ट्रक को किया जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के अनुसार चोरदहा चेक पोस्ट पर वाहन जाँच के क्रम में चोरदहा चेकपोस्ट पर तैनात शास्त्र बल के सहयोग से वाहन जाँच एवं सूचना को सत्यापन करने के लिए छः ट्रकों को रोककर जाँच किया गया। जिसमें सभी ट्रकों का चलान फर्जी पाया गया।

जिसे जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा विधिवत जब्ती कर चौपारण थाना को सौंपा दिया गया, JH 02AZ9700 लगभग 20 टन JH 10T 2467 लगभग 24.19 टन कोयला JH 10 BH 8467 लगभग 24 टन BR 02Q लगभग 24 टन BR 25 G 0427 लगभग 600 CFT पत्थर चिप्स JH 02 6939 लगभग 600 CFT चिप्स लदी ट्रक को जब्ती किया गया । चौपारण थाना संख्या 38/22 झारखण्ड राज्य खनिज पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत 2017 नियम 9 एवं 13 भारतीय दंड संहिता की धारा 379 /414/420 भादवि अंकित किया गया।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2022 by Aksar Ansari