धनबाद/तोपचांची। गुप्त सूचना के आधार पर तोपचाची पुलिस ने लोहा लोड 8 ट्रक को शुक्रवार को पकड़ा है। पुलिस जाँच में जुट गई है। शुक्रवार को एनएच 2 से गुजर रही ट्रक को तोपचाची पुलिस के द्वारा रोका गया। ट्रक में लोहा लोड पाया गया।
इसी दौरान एक के बाद एक 8 ट्रक तोपचाची पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। ट्रक चालकों से लोड लोहा से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद सभी ट्रक को जब्त कर लिया गया,ओर तोपचाची पुलिस जाँच की जा रही है ।
Last updated: जून 18th, 2021 by