Site icon Monday Morning News Network

गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग से आसनसोल आ रही बस में भारी मात्रा में गहने और कीमती धातु बरामद, दो लोग गिरफ्तार

आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जुबली मोड़ इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुकवार को दोपहर 2.20 बजे हजारीबाग से आसनसोल आ रही रोहित बस जिसका नंबर JH 02U 6498 में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छानबीन में उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गहने और कीमती धातु बरामद किये हैं। छापेमारी का नेतृत्व एसीपी सेंट्रल मानवेंद्र दास कन्यापुर फाड़ी प्रभारी चिन्मयी चक्रवर्ती कर रहे थे।

गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग के बरको गाओ के मोहम्मद इरफान पिता लेट नवाब अली और बराबाजार सादर थाना के रहने वाले मोहम्मद बदरुद्दीन पिता लेट मजूरो दिन को आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया। जहाँ मोहम्मद इरफान को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है और मोहम्मद बदरुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि यह सारा सामान चोरी का है। इसमें करीब 5.280 किलो चांदी के गहने 29.500 किलो तांबा, पीतल के सामान हैं और कुछ गहने सोने चांदी जैसे दिख रहे हैं। जिसकी जाँच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। बताया जाता है कि यह लोग झारखंड के हजारीबाग से आसनसोल आ रहे थे। इसे आसनसोल के इलाके में किसी को पहुँचाना था। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन लोगों ने यह सामान गोविंदपुर से बस में चढ़ाया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Last updated: नवम्बर 27th, 2021 by Rishi Gupta