Site icon Monday Morning News Network

गुप्त सूचना के आधार पर भौरा 4A आउट सोर्सिंग के पास से करीब 24 टन कोयला जब्त

सोमवार को अहले सुबह तकरीबन 6 बजे भौरा में पदस्थापित सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर सुनील कु ने गुप्त सूचना के आधार पर भौरा 4A आउट सोर्सिंग पेंच के आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चला कर यहाँ भारी मात्रा में तस्करी के लिये छिपा कर रखे कोयला जब्त कर लिया, जवानों को आता देख कोयला तस्कर भाग खड़े हुए, यहाँ से जवानों ने करीब 24 टन कोयला जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भौरा सिया को लगतार जानकारी मिल रही थीं कि 4 A पेंच से कोलतस्करो दुवारा बड़े पैमाने पर कोल स्टॉक और पेंच के आसपास से कोयला चोरी किया जा रहा है, इसी आलोक में आज सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर सुनील कु अपने दर्जनों जवानों को लेकर उक्क्त स्थल पर पहुँच गये, कोल तस्कर तो सी आई एस देखते ही भाग खड़े हो गये लेकिन बोरे में भर कर और ऐसे भी जगह-जगह छिपा कर रखे कोयला को जवानों ने जब्त कर लिया, यहाँ से 24टन कोयला जब्त किया गया है ,जब्त कोयले को उठाने के लिये पेलोडर का सहारा लिया गया ,बाद में जब्त कोयले को प्रबंधन को सौंपा दिया गया,

बताते चलें कि जहाजताण्ड दामोदर घाट से प्रतिदिन नदी उस पार चंदनकियारी क्षेत्र से सैकड़ों कोयला तस्कर इस ओर आते हैं और दिन हो या रात वो कोयला तस्करी के कार्य में जुटे रहते हैं ,कोलतस्कर कोयले को बोरे में भर कर सर पर उठाकर चाये साइकिल से दामोदर नदी पर कर अमलाबाद होते हुये विभिन्न क्षेत्रों में लेकर जाते हैं, इसके अलावा तस्कर चार पहिये और तीन पहिये वाहनों से कालीमेला विनोद पुल होते हुये नदी उस पर तस्करी का कोयला ले जाया करते हैं।

Last updated: जून 8th, 2021 by Arun Kumar