धनबाद जिला के झरिया थाना के अंतर्गत भागा गाड़ीवान पट्टी के समीप शुक्रवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बाहर से आई हुई स्पेशल पुलिस टीम ने छापेमारी किया।
इस छापेमारी में एक ट्रक सहित भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया। यह छापेमारी बाहर से आई हुई टीम ने देर रात में किया। इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है । एक आदमी कि गिरफ़्तारी कि सूचना मिल रही हैं, जबकि मौके वारदात से मुख्य सरगना पकड़ से दूर हैं।
Last updated: मई 29th, 2021 by