Site icon Monday Morning News Network

महापर्व दुर्गा पूजा के अगवान के शुभ अवसर पर लाइनस क्लब रानीगंज की ओर से क्लब सभागार में उत्सव मनाया गया

रानीगंज । महापर्व दुर्गा पूजा के अगवान के शुभ अवसर पर लाइनस क्लब रानीगंज की ओर से क्लब सभागार में उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति की। जिसमें प्रमुख रूप से डांडिया , राजस्थानी , बंगला गीत संगीत नित्य की आधारित प्रस्तुति की गई । अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से महामारी को लेकर जिस प्रकार का माहौल बना हुआ था। उससे हमलोग काफी दूर हो गए थे। ईश्वर किरपा और माँ दुर्गा की असीम कृपा से इस वर्ष हम लोग उत्सव मना रहे है।

संयोजक की ओर से मनजीत सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है कि खुशियाँ एक दूसरे को बाँटी जाती है। हम लोगों ने इस अवसर पर सर्वप्रथम फूड पैकेट की वितरण जरूर तमंद लोगों के बीच की। उसके बाद ही हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से ईश्वर से प्राथना की है कि सभी को सुख शांति मिले। बरसों बाद सदस्यगण एकत्रित हुए थे, एक दूसरे को अभिवादन की सामूहिक प्रार्थना की ओर विभिन्न तरह के प्रयोग की अदाओं में विजय अपराधियों को उसकी लिखी गई।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2021 by Raniganj correspondent