Site icon Monday Morning News Network

नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन

सलानपुर। नव वर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरुवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया । तोरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है ।

तोरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोo अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कॉंग्रेस देन्दुआ आंचलिक कमिटी सभापति मनोज तिवारी, देन्दुआ पँचायत उप-प्रधान रानजन दत्ता, पंचायत सदस्य रेखा मल्लिक, तृणमूल कॉंग्रेस युवा नेता विजय सिंह, विश्वजीत चौधरी, तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचन्द्र साव, संतोष गोड़ा, नरेन्द्र घोषला, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे।

समारोह में तृणमूल कॉंग्रेस देन्दुआ आंचलिक कमिटी सभापति मनोज तिवारी ने कहा कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के दिशा निर्देश पर मैथन पर्यटन केन्द्र पर पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा। यहाँ तृणमूल कॉंग्रेस के सभी कार्यकर्ता पर्यटकों के सहायता के लिये मौजूद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2021 by Guljar Khan