Site icon Monday Morning News Network

कोयलाचोरों की पत्थरबाजी से भाग खड़े हुये सुरक्षाकर्मी , ये है बीसीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था

लोयाबाद-वासुदेवपुर कोलियरी डंप में सोमवार की रात कोयला चोरों ने धावा बोल ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के पैसे व सामग्री छीन लिया ।

इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों की पिटाई भी की । अपराधियों ने जमकर पत्थरबाजी भी की जिससे डर कर सभी सुरक्षा कर्मी जान बचाकर ऑफिस कार्यालय में छुप गए, अपराधियों के जाने के बाद ही सभी कर्मी कार्यालय के बाहर निकले और घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी।घटना की सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल किया ।

वासुदेवपुर कोलियरी परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह ने घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की है । बताया जाता है कि सोमवार को द्वितीय पाली में कुछ अपराधी कोलियरी डंप में पहुँचे और वहाँ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि रात्रि पाली में कोयला चोरी करेंगे और कोई बीच में आया तो उसका अंजाम बुरा होगा ।

इतना कहकर वे लोग चले गए । उसके बाद रात्रि पाली में करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब 60-70 की संख्या में कोयला चोर कोयला चोरी करने वासुदेवपुर कोलियरी स्थित कोयला डंप में आ धमके और वहाँ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी बलराम दुसाध, लालजी रविदास, उमेश कुमार व शंकर दास के साथ मारपीट करने लगे ।

चोरों ने सुरक्षा कर्मी लालजी रविदास से करीब 120 रुपये, बलराम दुसाध से करीब 60 रुपये छीन लिए, उमेश कुमार का हाथ का घड़ी व उससे पहले द्वितीय पाली के मो० कलाम का टार्च छीन लिया ।

घटना से कर्मियों में दहशत व्याप्त है । सुरक्षा कर्मी कोलियरी डंप में सीआईएसएफ की तैनाती की मांग कर रहे हैं । बताया जाता है कि वासुदेवपुर कोलियरी डंप में हजारों टन कोयले का स्टाॅक है परंतु यहाँ अभी तक सीआईएसएफ जवानों की तैनाती नहीं कि गई है ।

बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोलियरी के वृद्ध गार्डों के भरोसे ही कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है जो कि विफल साबित हो रहा है ।

जिस कोयलाञ्चल में बंदूक के बल पर अपराधी कोयला लूट लेते हैं, वहाँ करोड़ों का कोयला बिना सुरक्षा के पड़ा है

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Pappu Ahmad