धनबाद। शहर के पुलिस लाइन में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग छात्राओं के द्वारा अपने हाथों से निर्मित राखी बनाकर पुलिस लाइन में मौजूद सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।
स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल ने मीडिया को बताया कि छात्राएं अपने हाथों से राखी बनाकर धनबाद पुलिस लाइन में पुलिस भाइयों को राखी बांधकर अपने भाई और बहन का अटूट प्रेम बंधन सूत्र में बांधे। नर्सिंग के छात्राओं ने बताया कि जैसे ही प्रिंसिपल मैम की प्रस्ताव आया कि धनबाद की सुरक्षा में मुस्तैद सभी जवानों को राखी बांधना है, हम सभी नर्सिंग छात्राओं में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस पावन पर्व के मौके पर सभी छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर धनबाद पुलिस लाइन में सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बाँधी। उन्होंने कहा कि सभी जवान अपने घर से दूर रहकर संकटों से मुकाबला करते हुए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इसलिए हम सभी छात्राओं को राखी बांधकर काफी अच्छा लगा।