लोयाबाद में आठ नवम्बर को स्व रामविलास पासवान की प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा की सफ़लता पर शुक्रवार को कई जगहों में जन संपर्क अभियान चलाया गया।
श्रद्धांजलि मंच के संयोजक मंडली शंकर पासवान के नेतृत्व में चाली धौड़ा लोयाबाद 5 नंबर मुस्लिम मुहल्ला लोयाबाद 6 नंबर लोयाबाद 9 नंबर एकड़ा हरिजन बस्ती में लोगों से सम्पर्क कर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने की अपील की गई।
चूड़ी पासवान के अगुवाई में लोयाबाद कोकप्लांट न्यू ड्रिप पावर हाउस श्रीनगर प्रेम नगर भागाबान्ध आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाया गया। इस दौरान मंडलियों ने कहा कि भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई हजारों संख्या में लोगों का जुटान होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे कॉंग्रेस के विधायक इरफान अंसारी को गोधर मैदान से रिसीव करते हुए बाइक जुलूस यहाँ हटिया मैदान लाया जाएगा। जनसम्पर्क में सुदामा पासवान शंकर केसरी अनूप पासवान आदि लोग शामिल रहे ।