Site icon Monday Morning News Network

राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां, तैयारियों का जायजा लेने आयोजन स्थल पहुँचे उपायुक्त

साहिबगंज । राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों से संबंधित जायज़ा लेने उपायुक्त राम निवास यादव मुख्य आयोजन स्थल सिध्हो -कान्हू स्टेडियम पहुँचे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडाल बनाने, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, उनके खाने पीने, शौचालय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टॉल की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने,आयोजन स्थल की सजावट आदि पर चर्चा करते हुए भी संबंधित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सरकार के प्रथम वर्ष के वर्षगांठ के उपलक्ष्य मेंमंत्री (ग्रामीण विकास विभाग) आलमगीर आलम कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे,एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

आगे उन्होंने बताया कि पंडाल में 1000 से 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी एवं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा।इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों से दो -दो लाभुकों को चयनित किया गया है जिनमें परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर जनता को सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj