Site icon Monday Morning News Network

जनसंख्या सामाधान फाउन्डेशन पश्चिम बर्द्धमान जिला ईकाई के तरफ से प्रधान मंत्री एवं अन्य विभिन्न मंत्रियों को पत्र लिखकर ‘टु चाइल्ड पोलिसी’ एवं ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ लाने कि मांग की

आसनसोल। 7 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को जनसंख्या सामाधान फाउन्डेशन पश्चिम बर्द्धमान जिला ईकाई के तरफ से भारत के प्रधान मंत्री एवं विभिन्न मंत्रियों जैसे गृह मंत्री, कानून मंत्री आदि को पत्र लिखकर टु चाइल्ड पोलिसी एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की गई है और पूछा है कि दो या दो से कम बच्चे वाले आत्म निर्भर और आठ या दस बच्चों वाले उन्हीं पर निर्भर तो प्रधान मंत्री जी भारत कैसे बनेगा आत्म निर्भर ?

विगत 14 जून 2020 को जनसंख्या दिवस के अवसर पर देश भर के 400 ज़िलों में ज़िला अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। जनसंख्या नियत्रण फाउंडेशन के राजीव कुमार राम ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 7 सालों से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन इसकी लड़ाई लड़ रही है और देश भर में इसकी मांग को लेकर आंदोलनरत है।

बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण पूरे विश्व पर संसाधनों की कमी का खतरा इस कदर मंडरा रहा है कि एक दिन पूरे विश्व के लोग अनाज और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस जाएँगें।

इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के विभिन्न सदस्य हरे राम नोनिया, कन्हैया कुमार राम, विनय झा, मनोज चोबे , संदीप परासर, राज साव , दिलिप धांगड़ आदी मुुख्य रूप से उपस्थित थे।


कन्हिया कुमार राम

Last updated: अगस्त 7th, 2020 by News Desk Monday Morning