लोयाबाद मदनाडीह छठतालाब में टैंकर से पानी डाला जा रहा है। सौहार्द की मिसाल माने जाने वाले रामरहीम इस पुण्यकार्य में लगे हुए है। रविवार को वॉल्वो टैंकर से दस टैंकर डाला गया। सोमवार को भी यही सिलसिला जारी था, मंगलवार को भी पानी तालाब में भरने का काम जारी रहेगा। कुंल 30 टैंकर पानी डालने का अनुमान है। लोगों ने कहा कि 30 टैंकर से छठव्रती को काफी राहत हो जाएगा। रामरहीम के इस नेक कार्य से छठव्रती सराहना करते हुए दुआ दे रहे है। ज्ञात हो कि इस तालाब में पानी कम है। हालांकि इस वर्ष बारिश भी अच्छी हुई फिर भी पानी की कमी महसूस की जा रही है। लगारता कई वर्षों से इस तालाब का हाल यही है।यहाँ छठव्रतियों की अधिक भीड़ होती है।
आज रामरहीम की ओर से बटेगा फल
मंगलवार को रामरहीम की ओर से लोयाबाद मोड़ पर फल बाटा जाएगा, कई वर्षों से रामरहीम छठव्रती के बीच फल का वितरण करते आ रहे हैं। करीब एक हजार छठव्रतियों के बीच यह फल वितरण करने का काफी सराहना होती है। बड़े बुजुर्ग भी रामरहीम के इस क़दम बेहतर मानते हुए दिल से आशीर्वाद देते हैं। लोगों का कहना है कि नफरतों के इस दौर में प्यार और मोहब्बत फैलाने वाले कम ही मिलते हैं।