रानीगंज । रानीगंज में मारवाड़ी युवा मंच सिक्किम के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल का भव्य स्वागत रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच की ओर से की गई। इस मौके पर स्पोर्ट्स एसेम्बली के हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। उनके साथ सचिव संदीप शर्मा ,गोपाल शर्मा ,संदीप कैडीया ,मधु सोमानी भी मंच के पदाधिकारी साथ में थे।
उन्होंने कहा कि रानीगंज की शाखा समाज के अनुकूल और राष्ट्रहित में कर रही है यही वजह है कि रानीगंज शाखा का एक अपना सुनाओ पूरे देश में है पश्चिम बंगाल में कोलकाता महानगर के बाद अच्छे संख्या में यहाँ मारवाड़ी समाज के लोग हैं, विभिन्न सामाजिक कार्यों की वजह से अपना सामाजिक सरोकार बनाई है ।
उन्होंने कहा कि में जल्द से जल्द कैंसर डिडक्शन बस प्रांत द्वारा 2 दिन के लिए भेजी जाएगी साथ में रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ने उनको 13 जनवरी 2022 में होने वाले क्रिकेट महासंग्राम में आने का निमंत्रण भी दिया । उन्होंने रानीगंज के द्वारा की जाने वाली कई तरह की सेवा कार्य का निरीक्षण किया।