Site icon Monday Morning News Network

डीवाईएफआई रानीगंज ब्लॉक की ओर से 6 सूत्री मांगों के तहत जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए एवं बोरो कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

रानीगंज । डीवाईएफआई रानीगंज ब्लॉक की ओर से 6 सूत्री मांगों के तहत गिरजा पाड़ा पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए और बोरो कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आपसी मतभेद और राजनीति करण की वजह से आम जनता परेशान है। इस महामारी के समय लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है।

डीवाईएफआई नेता एवं संयोजक सागर बनर्जी ने कहा है कि सभी नगर वासियों को वैक्सीन मुफ्त में मिले और वैक्सीन का दुरुपयोग ना हो वैक्सीन का हक प्रत्येक व्यक्ति को है इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का दायित्व है, इसलिए मेरी मांग है कि समन्वय बनाकर सभी व्यक्ति को मुफ्त में वैक्सीन देने की प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करें, कोरोना की तीसरी लहर का आघात हो रहा है और तीसरे लहार से लड़ने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार सटीक रूप से कार्यक्रम बनाएं जिससे लोगों की जाने ना जाए, तीसरे लहर से बचाव के लिए शक्ति पूर्वक कार्य करने की जरूरत है।

अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि आम लोगों के आवागमन के लिएसुदृढ़ व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है परिवहन परिचालन सटीक ढंग से नहीं चल रही है, उस पर विशेष ध्यान दें । राशन कार्ड और आधार कार्ड को युक्त करने की जटिल प्रक्रिया से लोगों को इस कोरोना महामारी के दौर में राहत मिलनी चाहिए, उसका सरलीकरण जरूरी है, अनेकों लोग आज ऐसे हैं जिन्हें राशन नहीं मिल रही है उनकी भी व्यवस्था होनी।

Last updated: जुलाई 6th, 2021 by Raniganj correspondent