Site icon Monday Morning News Network

बर्नपुर हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बर्नपुर इलाके की कुछ युवतियों को सिलाई मशीन और सिलाई सामग्री दिया गया

आज सामाजिक कार्यकर्ता संस्था बर्नपुर हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बर्नपुर इलाके की कुछ युवतियों को सिलाई मशीन और सिलाई सामग्री दिया गया।

इस संस्था की स्थापना २०१७ में हुई। सेल-इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के कुछ युवा कर्मचारियों ने इस समाज के जरूरतमंद पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कुछ अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे थे। उन लोगों ने एकजुट होकर में गरीब लोगों की खासकर उनके बाच्चो की मुख्य रूप से शिक्षा की मदद करने के लिए इस कल्याणकारी संस्था का निर्माण किया।

यह कल्याणकारी संस्था पिछले साल USHA सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कुछ युवतियों उनके सिलाई प्रशिक्षण में आर्थिक रूप से मदद भी किया है। प्रशिक्षण के बाद कुछ प्रशिक्षु ने अपने आप को आत्म-निर्भर व स्व-नियोजित करने के लिए इच्छा जताई । इसी को देखते हुए यह संस्था उन इच्छुक प्रशिक्क्षु को सिलाई मशीन और सिलाई सामग्री दिया।

संस्था के सचिव मुहम्मद नजमुर रहमान ने कहा पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ प्रशिक्षु को संस्था के तरफ से सिलाई प्रशिक्षण में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा रही है, और आगे भी ऐसी सामाजिक कामों में संस्था जुड़ी रहेगी।

इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष तथा सेल- इस्को इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग मुख्य महाप्रबंधक एम ई शाम्सी, उपाध्यक्ष डॉ० नसीम आज़म, संयुक्त सचिव शेक सादिक एवं मीर मुशर्रफ अली, कोषाध्यक्ष मुहम्मद सलीम, मुहम्मद कलिम, तामिजुद्दिन, सुकुर अली, मुहम्मद नसीम, कलिमुल्लाह, कुद्दुस खान, मुमताज़ आहमेद आदि मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2020 by News-Desk Asansol