Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से आनंद लोक गेस्ट हाउस में कोयलाञ्चल के 6 चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए पुरिस्कृत किया गया

रानीगंज। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा एवं सुरक्षा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आनंद लोक गेस्ट हाउस में कोयलाञ्चल के 6 चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं दो साल दे कर सम्मानित किया ।

जिसमें प्रमुख रूप सेसुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ० नितिन पीएम, कार्डियोलॉजी चिकित्सक डॉ० कौशिक सुर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० अजय संथो लिया, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर साइकत वाइन, कार्डियोलॉजी चिकित्सक डॉक्टर दिव्येंदु दास , मेडिसिन चिकित्सक डॉक्टर दीप मुखर्जी थे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीगंज ट्रैफिक पुलिस के ओसी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज में बेहतर सेवा देने वाले लोगों को अवश्य सम्मान मिलना चाहिए। आज चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन करके उनका सम्मान करना एवं उनका हौसला अफजाई करना काफी गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला की सभी सदस्य अपने घरों का कामकाज का दायित्व निभाने के पश्चात समाज सेवा के काम में अभूतपूर्व भूमिका निभा रही हैं हर तरह की सेवा का कार्य महिलायेंं बढ़-चढ़कर कर रही हैं सुरक्षा संस्था की तरफ से भी विगत कई वर्षों से लगातार सेवा का कार्य अभूतपूर्व किया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

इस मौके पर मारवाड़ी महिला संस्था के अध्यक्ष स्वीटी लोहिया, सचिव कृष्णा बुचासिया एवं सरोज अग्रवाल ने कहा कि सेवा का कार्य हमारी संस्था की सभी महिलायें बढ़-चढ़कर कर रही हैं सभी महिलाओं को सेवा के कार्य करने में काफी आनंद एवं मन में सुकून मिलता है हम लोग की संस्था का उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है। इस मौके पर किसान नेता पाली सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरजीत सिंह ने भी चिकित्सकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने किया।

Last updated: नवम्बर 21st, 2021 by Raniganj correspondent