Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में छह दिनों से घर में बंद वृद्ध महिला को पुलिस ने निकाला

खिड़की से बाहर निकालने की गुहार करती हुयी वृद्ध महिला

खिड़की से बाहर निकालने की गुहार करती हुयी वृद्ध महिला

छह दिनों से घर के एक कमरे में बंद थी वृद्ध महिला

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना के चार नंबर वार्ड विद्यापति इलाके के क्वार्टर नंबर 12/9 में छह दिनों से एक कमरे में बंद वृद्ध महिला देवजानी वर्णवाल(74)को पुलिस ने बाहर निकला । इस घटना में पुलिस ने बेटी प्रियंका वर्णवाल और दामाद विजय वर्णवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।

माँ को घर में बंद कर छठ मनाने गयी थी बेटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले बुधवार को वृद्ध महिला के बेटी-दामाद आसनसोल छठ पूजा मनाने के लिए गए हुए थे । इस दौरान वृद्ध महिला को एक कमरे में छोड़ कर बाहर से ताला लगा कर चले गए थे । कुछ खाने पीने के सामान बेटी आपने माता के लिए छोड़ गए थे साथ ही पड़ोस के एक व्यक्ति को उनके माँ का देख रेख के लिए कह गए थे लेकिन मंगलवार की सुबह जब घर में कोई भी खाने-पीने का सामान नही था तब वह वृद्ध महिला घर के खिड़की से शोर मचाने लगी ।

पुलिस ने ताला तोड़कर वृद्ध को घर से बाहर निकाला

महिला के शोर को सुन कर आस-पास के लोग घर के सामने इकट्ठा हो गए, स्थानीय श्रमिक नेता हिमांशु अस्क, पार्षद स्वरूप मुखर्जी और अन्य महिलाओं ने वृद्ध महिला को बाहर निकालने के लिए पुलिस को खबर दी। साथ ही उनके बेटी दामाद को भी आने के लिए खबर दी । बेटी-दामाद के पहुंचने के बाद पुलिस ने उन लोगों की मौजूदगी में घर का ताला खुलवाते हुए महिला को कमरे से बाहर निकला ।

स्थानीय लोगों ने बेटी की कर दी पिटाई

वृद्ध महिला की बेटी एवं दामाद

स्थानीय महिलाओं ने वृद्ध महिला को इस तरह से घर में छोड़ कर चले जाने के लिए बेटी की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया । स्थानीय लोगो ने कहा कि आज के युग में लोग बेटी के जन्म होने से खुश होते हैं कि घर में लक्ष्मी आया बेटा नही देखेगा तो बेटी कम से कम एक गिलास पानी तो पूछेगा मगर यहां तो कहवात उल्टा हो गया, जिस बेटी ने माँ की नौकरी ली वही बेटी पराया जैसा व्यवहार कर रही है, वृद्ध माँ को कैसे घर में अकेला छोड़ कर चली गई । हालांकि कि उनके बेटी ने कहा कि माँ को साथ चलने के लिए कहा था मगर उन्होने घर में ही रहने की बात कही थी ।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Durgapur Correspondent